
" लोगो ने मुझसे कहा कि प्यार सब कुछ बर्बाद कर देता है लेकिन उसने मुझे पुरा किया, लोग प्यार को हर चीज़ का कसूरवार तो ऐसे मानते है जैसे प्यार ही सबसे बड़ा दुश्मन हो, सच कहूं तो लोगो को प्यार का मतलब नही पता , प्यार बर्बाद नही करता प्यार इंसान को आबाद करता है , और लोगो का नही पता पर मेरा प्यार ऐसा ही है। मै भी उस प्यार के लिए हमेशा समर्पित रही "
राजकुमारी आरिव्या





Write a comment ...