
अभयवीर अभी अभी हॉस्पिटल से आया था, उसके हाथ मे कुछ सामान था , वो जल्दी से अपने बेडरूम की तरफ बढ़ा।
आरजू को सोता देख उसे चैन की साँस आयी, वो सात घंटे हॉस्पिटल था, उसे दिल ही दिल मे डर लग रहा था कि कही आरजू अकेली डर ना जाए, वो बोर ना हो जाए, वो अकेली है कही रोने ना लगे।





Write a comment ...