Curse of triple love
🔞 bold story है खुद के risk पर पढ़े, और बच्चे दूर रहे रात के सन्नाटे में जब सब कुछ थमा हुआ था, उसके कमरे का दरवाज़ा धीरे से खुला। तीन परछाइयाँ अंदर दाख़िल हुईं मजबूत क़दमों की आहट, दबे स्वर, और अंधेरे में छुपे चेहरे।वो उन्हें देख नहीं पाई, पर उनकी मौजूदगी को महसूस करती रही... इतनी गहराई से कि वो पल उसके लिए डर और चाहत, एक अलग ही connection बन गया था उनसे । सुबह की रोशनी में सब कुछ सामान्य लगने लगा, पर उसके दिल में सवाल गूँजता रहा क्या वो फिर लौटेंगे? कौन थे वो? और क्यों हर रात उसे उनके आने का इंतज़ार रहने लगा? जवाब तलाशते हुए वो धीरे-धीरे अपने ही घर और रिश्तों के बारे में ऐसे सच से टकराती रही। जिसकी कल्पना करना भी उसके लिए नामुमकिन था।
Write a comment ...