
दो दिन बीत गये थे लेकिन इनाया इस बात का पता नही लगा पायी थी कि वे लोग कौन थे, क्यों आये थे क्योंकि घर मे किसी चीज़ की कोई चोरी नही हुई थी , तो वे लोग आये क्यों थे? क्या वे लोग उसके लिए ही आये थे? जो उसके साथ करना था बस वो करके चले गये फिर वापिस नही आये पर उनके पास gun क्यों थी?
इनाया अभी अपनी क्लास में जरूर बैठी हुई थी लेकिन उसका ध्यान नही था।




Write a comment ...